-8-प्रतिनिधि, अररिया सदर प्रखंड अररिया के हयातपुर के महादलित बस्ती में जाकर एमएल कोचिंग संस्थान में छात्र-छात्राओं के बीच नेहरू युवा केंद्र अररिया द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा के नेतृत्व में क्विज कराया गया. जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. जिसमें प्रथम स्थान आदित्य कुमार, द्वितीय स्थान मनीषा, तृतीय स्थान रेणु कुमारी लाया. उन्हें मुख्य अतिथियों के द्वारा गोल्ड मेडल व कॉपी, कलम से सम्मानित किया गया. मौके पर वार्ड पार्षद रीना देवी जैन, जिला मंत्री कनकलता देवी, क्लब अध्यक्ष अजित रंजन, सतीश, अनिल सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है