11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी पीएचसी में क्वालिटी एश्योरेंस कमेटी का होगा गठन

मरीजों को होगा फायदा

अररिया. जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला गुणवत्ता यकीन कमेटी की तर्ज पर प्रखंड स्तरीय गुणवत्ता यकीन कमेटी के गठन व इसके सफल क्रियान्वयन को लेकर जरूरी पहल शुरू की गयी है. इसके माध्यम से लोगों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सकीय सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए इसकी बेहतरी को सतत प्रयास किया जाना है. डीसीक्यूए डॉ मधुबाला ने बताया कि जिला स्तरीय गुणवत्ता व यकीन कमेटी की तर्ज पर प्रखंड स्तरीय गुणवत्ता यकीन कमेटी के गठन को लेकर पहल की जा रही है. इसे लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के स्तर से जरूरी आदेश पूर्व से प्राप्त है. इसमें संबंधित एमओआइसी की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित किया जाना है. कमेटी में ओपीडी, लेबर रूम, ओटी के प्रभारी पदाधिकारी, नर्सिंग इंचार्ज आउटसोर्स के माध्यम से सेवा प्रदाता कंपनी के प्रतिनिधि सहित अन्य शामिल होंगे. प्रखंड स्तरीय गुणवत्ता यकीन कमेटी की बैठक आवश्यक रूप से महीने में एक बार आयोजित की जानी है. इसमें अस्पताल में उपलब्ध सेवाओं गुणवत्ता में सुधार संबंधी मामलों पर चर्चा करते हुए इसे अधिक बेहतर बनाने की रणनीति पर विचार किया जाना है. कमेटी द्वारा इस दिशा में आने वाली कमियों को चिह्नित करते हुए इसमें सुधार की पहल की जानी है. जिलास्तर से उन्हें इसके लिये सभी तरह की जरूरी सहायता उपलब्ध कराया जायेगा. ताकि स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार को बढ़ावा दिया जा सके. डीपीएम स्वास्थ्य संतोष कुमार ने बताया कि विभिन्न पीएचसी व सीएचसी के माध्यम से आमलोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से प्रखंड स्तरीय गुणवत्ता यकीन कमेटी का सफल क्रियान्वयन जरूरी है. इसके माध्यम से उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की मौजूदा कमियों को चिह्नित कर इसे दूर किया जा सकेगा. स्वास्थ्य संस्थानों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जा सकेगा. इससे गुणात्मक सेवाओं तक लोगों की पहुंच आसान होगी. सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह ने बताया कि प्रखंड स्तरीय गुणवत्ता यकीन कमेटी के सफल क्रियान्वयन को लेकर सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को एक सप्ताह के अंदर प्रखंड गुणवत्ता व यकीन कमेटी का गठन करते हुए अनिवार्य रूप से प्रत्येक महीने इसकी बैठक सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें