फारबिसगंज. फारबिसगंज शहर में एक अदद सार्वजनिक शौचालय नहीं होने से शहर में खरीदारी के लिए आने वाले लोगों व आम जनमानस को होने परेशानियों को लेकर प्रभात खबर में प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशित होने पर संबंधित विभाग ने इसे गंभीरता से लिया है. जिसके निर्देश पर फारबिसगंज नगर परिषद प्रशासन अब शहर में सार्वजनिक शौचालय व मूत्रालय के निर्माण के लिए स्थल चयन के प्रक्रिया में जुट गयी है. नप इओ सूर्यानंद सिंह व नप के स्वच्छता पदाधिकारी वंदना भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में 09 सीट का सार्वजनिक शौचालय व 18 यूरिनल बनना है. इसके लिए शहर के पोस्ट ऑफिस चौक से पटेल चौक, फैंसी मार्केट, मार्केटिंग यार्ड मोड़ सहित शहर के अन्य मुख्य मार्गों के किनारे नप का कहां जमीन खाली है इसके लिए स्थल चयन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. बताया कि शहर के फैंसी मार्केट में तो सार्वजनिक शौचालय का निर्माण को लेकर स्थल का चयन भी कर लिया गया है. नप स्वच्छता पर्यवेक्षक वंदना भारती ने बताया कि एक दो दिनों के अंदर स्थल चयन का प्रक्रिया पूरी कर जल्द ही टेंडर के प्रक्रिया में भेज दिया जायेगा. ताकि जल्द से जल्द सार्वजनिक शौचालय व यूरिनल का निर्माण कार्य प्रारंभ हो सके. मौके पर नप के सिटी मैनेजर आनंद, प्रभारी प्रधान सहायक कामख्या नारायण उर्फ कुंदन सिंह,लेखापाल रजनीश कुमार,गजेंद्र सिंह,नप जेई बरुन कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

