अररिया. पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक बुधवार को डीएम सह प्रबंधन समिति के अध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में विद्यालय के समग्र विकास, शैक्षणिक गुणवत्ता, छात्रों की उपस्थिति, स्वच्छता व्यवस्था व आधारभूत संरचना से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा की गयी. जिलाधिकारी ने विद्यालय में अनुशासन, पर्यावरण संरक्षण, छात्रों में नैतिक मूल्यांकन के संवर्द्धन को लेकर विद्यालय प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि विद्यालय के शिक्षक प्रत्येक छात्र के सीखने की प्रक्रिया पर ध्यान दें. ताकि छात्रों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित किया जा सके. प्रबंधन समिति की बैठक में विद्यालय के प्राचार्य ने हाल के वर्षों में विद्यालय की उपलब्धियों की जानकारी दी. उन्होंने विद्यालय प्रबंधन की भविष्य की योजना का भी खुलासा किया. डीएम ने विद्यालय के विकास में हर तरह का प्रशासनिक सहयोग विद्यालय प्रबंधन को उपलब्ध कराने का भरोसा दिया. बैठक में समिति के सभी सदस्य, अभिभावक व विद्यालय के शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

