नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के रामघाट पंचायत स्थित वार्ड संख्या 03 में आजादी के बाद से अब तक की सड़क नहीं बनने को लेकर करीब पांच सौ की आबादी कीचड़ व कच्ची सड़क पर आवाजाही करने को मजबूर है. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर जांच की मांग की है. वहीं जर्जर सड़क की मांग को लेकर शनिवार को बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने आक्रोश- प्रदर्शन किया. सभी का कहना था कि जनप्रतिनिधि सहित अधिकारियों को लिखित आवेदन देने के बाद भी आज तक इस सड़क की हालात जस की तस बनी हुई है. हर चुनाव में नेता झूठा आश्वासन देकर चले जाते हैं. लेकिन आजतक सड़क नहीं बन सका है. सड़क की मांग को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने हस्ताक्षर कर सड़क के मुद्दे को लेकर आगामी विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार को लेकर डीएम सहित अधिकारियों को आवेदन दिया है. डीएम को दिए गए आवेदन में स्थानीय परशुराम सिंह, सुरेश सिंह, बलराम सिंह, जगदीश सिंह, सोमनाथ सिंह, विनोद पासवान, जीतन सिंह, बेचन सिंह, रामकिशन सिंह, रमेश सिंह समेत दर्जनों लोगों के हस्ताक्षर शामिल हैं. मामले को लेकर बीडीओ अजीत कुमार ने बताया कि स्वयं इस मामले में जांच कर त्वरित कार्रवाई की जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

