फारबिसगंज. शहर के शिक्षण संस्थान शिशु भारती व हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड बिहार स्टेट की तीन छात्रा आगामी 14 नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति के हाथों राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित होने के लिए चयनित होने पर न केवल उक्त छात्रा के माता पिता व परिवार के लोगो में बल्कि विद्यालय परिवार में भी हर्ष का माहौल है. बताया जाता है कि शिक्षण संस्थान शिशु भारती के हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड की छात्रा वैभवी कुमारी पिता प्रमोद कुमार देव, अनु श्री लाहा पिता डॉ एसके लाहा, कशिश कुमारी पिता संतोष कुमार सिंह का चयन बाल दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित होने के लिए चयन हुआ है. राष्ट्रपति अवार्ड के लिए उक्त छात्राओं का चयन होने व सोमवार को दिल्ली के लिए रवाना होने से पूर्व रविवार को शिशु भारती में एक कार्यक्रम का आयोजन कर उक्त तीनों छात्राओं को उनके अभिभावकों व हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के सत्यनारायण साह सुमन,स्कूल के निदेशक अनुराग बायवाला, सीईओ रितिक शर्मा, प्रिंसिपल पूजा चावला, स्पोर्ट टीचर अशीम दत्ता तीनों छात्राओं को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

