-9-प्रतिनिधि, जोकीहाट प्रखंड के मैथिल चौक जहानपुर गांव के भक्तों ने बजरंगबली मंदिर का नव निर्माण कर श्रद्धा व भक्ति के साथ हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर भव्य मूर्ति स्थापित की. दूर-दराज से आये विद्वान पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की. आयोजन में मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा धूमधाम से की गयी. मृत्युंजय झा ने बताया कि यह वहीं मंदिर है जो पहले सड़क चौड़ीकरण परियोजना अंतर्गत एनएचएआइ द्वारा हटाया गया था. मंदिर समिति के सदस्यों की देखरेख में तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया. गांव की महिलाओं ने कलश यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. तीस वर्ष पूर्व स्थापित यह मंदिर आस्था व भक्ति का महत्वपूर्ण स्थान है. हाइवे 327 ई चौड़ीकरण के कारण मंदिर निर्धारित स्थल से हटा दिया गया था. जिससे भक्त निराश थे. मंदिर निर्माण के बाद मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद आसपास के लोगों में खुशी व्याप्त है. मंदिर निर्माण में ब्रजमोहन झा, टिंकू झा, रजनीकांत झा, अभय झा, सुधीर झा, रविंद्र झा, संजय झा, नर नारायण झा, समिति सदस्य अजय नंदन ठाकुर सहित सभी ग्रामीणों की सराहनीय भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है