अररिया. बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद अररिया में आचार संहिता का उल्लंघन जारी है. दूसरे चरण में 11 नवंबर को अररिया 49 विधानसभा क्षेत्र में मतदान होना है. आचार संहिता लागू होने के 48 घंटे बाद भी शहर के विभिन्न स्थानों पर राजनीतिक दलों के बैनर-पोस्टर लगे हुए हैं. जबकि जिलाधिकारी ने इन्हें हटाने का निर्देश दिया था. जिलाधिकारी अनिल कुमार ने प्रेस वार्ता कर सभी राजनीतिक दलों को अपने बैनर-पोस्टर स्वयं हटाने के निर्देश दिये थे. हालांकि, प्रशासनिक स्तर पर कुछ जगहों से बैनर हटाये गये हैं. लेकिन प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री से लेकर विपक्ष के नेताओं तक के कई पोस्टर अभी भी दीवारों पर अंकित हैं. जिन पर चुनाव अधिकारियों की नजर नहीं पड़ी है. ज्ञात हो कि जिले के 06 विधानसभा क्षेत्र अररिया, फारबिसगंज, रानीगंज, सिकटी, जोकीहाट, नरपतगंज विधानसभा में दूसरे चरण में चुनाव होना है. 06 अक्टूबर की शाम 05 बजे से प्रेस वार्ता के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अनिल कुमार ने सभी राजनीतिक दलों को सख्त आदेश दिया था कि 72 घंटे के भीतर सभी जगह से अपने अपने बैनर पोस्टर हटा लिए जाए. इसके बावजूद, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने इन निर्देशों की अनदेखी की है. बुधवार को प्रभात खबर द्वारा किए गए निरीक्षण में पाया गया कि अररिया जिला मुख्यालय शहरी क्षेत्र के कई मोहल्ले, जो नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं, उन जगहों पर अभी भी राजनीतिक दलों के बैनर-पोस्टर लगे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

