13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सामाजिक परिवर्तन के बिना राजनीतिक परिवर्तन संभव नहीं

बामसेफ व सभी ऑफसूट संगठनों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित

43- प्रतिनिधि, फारबिसगंज शहर के रेफरल अस्पताल रोड में अवस्थित पेंशनर भवन में शनिवार को बामसेफ व सभी ऑफसूट संगठनों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्य व विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए बहुजन मुक्ति पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष एड एके अंबेडकर, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष विद्यानंद पासवान, बहुजन क्रांति मोर्चा के जिलाध्यक्ष अरुण यादव, बहुजन मुक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष मो शहनवाज आलम सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. इस मौके पर प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित हुए पूर्णकालिक प्रचारक बामसेफ नयी दिल्ली प्रवेंद्र प्रताप सिंह ने मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश में हजारों, लाखों संगठन हैं लेकिन बामसेफ संगठन की जरूरत क्यों पड़ी, बामसेफ से क्यों जुड़ना चाहिए किन लोगों को जुड़ना चाहिए इसे समझने की जरूरत है. जब इसे समझेंगे और बामसेफ से जुड़ेंगे तो समझ में आयेगा कि समानता क्या है. समाज के प्रति हमारा क्या उत्तरदायित्व है आपके अंदर एक नये ऊर्जा का संचार होगा. सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक स्तर पर पिछड़ेपन को कैसे दूर किया जा सकता है. बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता एके अंबेडकर सहित अन्य ने बामसेफ व सभी ऑफसूट संगठन से जुड़े मौजूद लोगो को संगठन के मजबूती को ले कर विस्तृत रूप से प्रशिक्षण दिया. इस मौके पर मुख्य रूप से सरदार जगदीश सिंह,सगीर अंसारी,शीला शर्मा,मनोज बौद्ध,टुनटुन पासवान, अजित कुमार सिंह, नंदन कुमार यादव,कृत्यानंद यादव, सुनील कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel