सिकटी.अपहरण के एक मामले में सिकटी पुलिस ने महाराष्ट्र से आरोपित को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर सिकटी थाना लाया. मामले की जानकारी देते सिकटी अपर थानाध्यक्ष कंचन कुमार ने बताया कि थानाध्यक्ष सिकटी रौशन कुमार के निर्गत आदेश पर सिकटी थाना कांड संख्या 01/25 में महिला के अपहरण के आरोपित परवेज साह पिता साह आशिक निवासी वार्ड 11 ताराबाड़ी की गिरफ्तारी के लिए आरोपित के मोबाइल लोकेशन को ट्रेक करते हुए महाराष्ट्र पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि आरोपित अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए बराबर लोकेशन बदलता था. जबकि गिरफ्तारी के बाद माननीय न्यायालय से पांच दिनों के ट्रांजिट रिमांड पर सिकटी थाना लाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

