नरपतगंज. फुलकाहा थाना क्षेत्र के बथनाहा-वीरपुर मार्ग पर डुमरिया रिंग बांध के समीप रविवार की शाम बदमाशों द्वारा फारबिसगंज के किराना व्यवसायी से लूट के मामले से पुलिस ने इनकार कर दिया. वहीं बताया कि लूट की घटना नहीं हुई है. जबकि करीब 25 हजार रुपये की कथित छिनतई मामले में घटना के 03 दिन बीत जाने के बाद भी थाना में व्यवसायी द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. हालांकि पुलिस को सूचना मिलने के बाद 112 नंबर की गाड़ी से दोनों जख्मी व्यवसायी को इलाज के लिए फारबिसगंज अस्पताल ले गयी. मालूम हो कि रविवार की शाम फुलकाहा बाजार से कलेक्शन कर अपने बाइक से फारबिसगंज लौट के क्रम में डुमरिया रिंग बांध के समीप पीछे से एक बाइक सवार जाकर उसके बाइक को धक्का मार कर गिरा दिया. उसके बैग में रखे करीब 25 हजार रुपये लेकर भाग निकला. इस क्रम में गिरने से बाइक सवार का एक पांव फ्रैक्चर हो गया. फारबिसगंज पोस्ट ऑफिस चौक निवासी किराना व्यवसायी सुमन भगत व प्रवीण गुप्ता घटना में घायल हो गये थे. सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में जांच की. सीसीटीवी फुटेज में दिखा की व्यवसायी के बाइक की पीछे से एक बाइक सवार जा रहा था. हालांकि घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी घायल व्यवसायी के द्वारा फुलकाहा थाना में किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिया गया है. मामले को लेकर फुलकाहा थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने लूट के मामले से इनकार करते हुए बताया कि घटना के वक्त ही पुलिस द्वारा दोनों को उठाकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया था. घटना की जांच भी की गयी थी. लेकिन किराना व्यवसायी द्वारा फुलकाहा थाना में घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी आवेदन देने से इनकार किया जा रहा है. मामला भी संदिग्ध प्रतीत हो रहा है कि आखिर व्यवसायी पुलिस द्वारा बार-बार संपर्क करने के बाद भी आखिर आवेदन देने से क्यों इंकार कर रहा है. सभी बिंदुओं पर जांच हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है