15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस ने की वाहनों की जांच

हेलमेट पहन कर बाइक चलाने की दी सलाह

कुर्साकांटा. विधान सभा चुनाव की सुगबुगाहट शुरू होते ही स्थानीय प्रशासन का वाहन जांच के साथ विधि व्यवस्था को सुदृढ़ करने में जुट गयी है. इस दौरान सोमवार को सोनामनी गोदाम थाना पुलिस ने कुर्साकांटा फारबिसगंज मार्ग पर बरजान नदी पुल पर एएसआइ संजय कुमार पंडित के नेतृत्व में वाहन जांच की गयी. जानकारी देते एएसआइ श्री पंडित ने कहा कि वाहन जांच में लगभग दो दर्जन बाइक के साथ आधा दर्जन चार पहिया वाहन की जांच की गयी. जिसमें वाहन की डिक्की के साथ वाहन का वैध कागजात के साथ हेलमेट व अन्य आवश्यक जांच के बाद ही वाहन छोड़ा गया. श्री पंडित ने बताया कि चुनाव को लेकर वरीय पदाधिकारियों के निर्देश कर लगातार वाहन जांच की जा रही है.

——-

जोकीहाट बीडीओ का हुआ स्थानांतरण

जोकीहाट. प्रखंड के नये प्रखंड विकास पदाधिकारी के रूप में दुर्गेश कुमार ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया. जबकि जोकीहाट के बीडीओ रणवीर कुमार का कटिहार जिले के अमदाबाद प्रखंड में स्थानांतरित हुआ है. यह स्थानांतरण ग्रामीण विकास विभाग पटना की ओर से किया गया है. अधिसूचना जारी होते हीं बीडीओ दुर्गेश कुमार ने जोकीहाट प्रखंड कार्यालय पहुंचकर पूर्व के बीडीओ रणवीर कुमार से प्रभार ग्रहण किया. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को पारदर्शी तरीके से संपन्न कराना उनकी प्राथमिकता होगी. वे सभी प्रखंड कर्मियों से परिचित हुए. उन्होंने कहा कि प्रखंड कार्यालय में विकास योजनाओं को गति देना व लाभार्थियों का ससमय काम का निष्पादन के लिए मिलकर काम करेंगे. नव पदस्थापित बीडीओ की कार्यशैली बेहतर होने की लोगों को उम्मीद है, क्योंकि बीडीओ रणवीर कुमार के तबादला से अधिकांश लोग व कर्मी प्रसन्न दिख रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel