अररिया. अररिया साइबर थाना पुलिस ने तीन साइबर ठग को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तीनों साइबर ठगों पर आरोप है कि उन्होंने होमगार्ड जवान सुरेश प्रसाद यादव के खाता से एक लाख 28 हजार पांच सौ रुपये की अवैध निकासी कर ली थी. इसको लेकर पीड़ित सुरेश प्रसाद यादव ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. शुक्रवार को साइबर थाना में साइबर थानाध्यक्ष सह पुलिस उपाधीक्षक रजिया सुल्ताना ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि एक होमगार्ड जवान सुरेश प्रसाद यादव ने गुरुवार को साइबर थाना में आवेदन दिया कि उनके मोबाइल का सिम चुराकर उनके बैंक अकाउंट से 19 अगस्त से 30 अगस्त तक करीब एक लाख 28 हजार पांच सौ रुपये की अवैध निकासी को लेकर शिकायत दर्ज करायी है. साइबर थानाध्यक्ष सह पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. साइबर थानाध्यक्ष सह पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि गठित टीम ने पीड़ित के खाता का विश्लेषण करने पर पता चला आरएस थाना क्षेत्र के बुआड़ीबाद वार्ड संख्या सात निवासी एक महिला के खाता में रुपये ट्रांसफर किया गया पूछताछ में महिला ने बताया कि उसके पति मो आशिक ने उसके खाते में रुपये ट्रांसफर किया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मो आशिक को गिरफ्तार किया, गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ में उसने साइबर फ्रॉड की घटना में अपनी संलिप्ता को स्वीकारते हुए घटना में संलिप्त दो अन्य युवकों का नाम बताया इसके बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर अलग-अलग जगहों से छापेमारी कर चित्रगुप्त नगर वार्ड संख्या 21 निवासी अभिराज उर्फ मोजिम व बैरगाछी थाना क्षेत्र के बुदेश्वरी रामपुर वार्ड संख्या 13 निवासी मो तौसिफ को गिरफ्तार किया गया है. साइबर थानाध्यक्ष सह पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि जांच में यह बात सामने आयी कि सभी अभियुक्तों द्वारा फर्जी अकाउंट खुलवाकर साइबर फ्रॉड पर रुपये को फर्जी अकाउंट में ट्रांसफर कर उसकी निकासी की जाती है, उनके पास से दो मोबाइल फोन, एक बैंक पासबुक को जब्त किया गया है, गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी टीम में साइबर थानाध्यक्ष सह पुलिस उपाधीक्षक रजिया सुल्ताना, पुलिस अवर निरीक्षक सरोज कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक कुंदन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक मनीषा कुमारी व होमगार्ड जवान अनमोल कुमार समेत अन्य पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

