21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपित को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने की छापेमारी

फोटो-12-दुष्कर्म मामले के आरोपी को दिल्ली पुलिस को सुपुर्द करते. प्रतिनिधि, नरपतगंज दिल्ली पुलिस ने सोमवार को घूरना थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी अभियान चलाते हुए पथराहा पंचायत के हरिपुर से दुष्कर्म मामले के आरोपित को गिरफ्तार किया. इसके बाद पूछताछ के बाद कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद दिल्ली पुलिस को सुपुर्द कर दिया. गिरफ्तार आरोपित में पथराहा पंचायत के हरिपुर निवासी अभिषेक कुमार झा पिता आशीष झा है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपित पर दिल्ली के वजीराबाद थाना में 12 सितंबर 2024 को दुष्कर्म मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसी बीच घूरना थाना पहुंचकर घूरना पुलिस के मदद से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि दिल्ली के वजीराबाद थाना में दुष्कर्म मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर कागजी कार्रवाई पूरा कर दिल्ली पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया. ————– महिला को बातों में उलझा कर बदमाश पर्स लेकर फरार फोटो:-13- घटना की जानकारी देती पीड़ित महिला. प्रतिनिधि, फारबिसगंज शहर के स्टेशन चौक सदर रोड के समीप सोमवार को एक बदमाश ने मार्ग से जा रही एक महिला को अपनी बातों में उलझा कर महिला का पर्स लेकर भाग गया. पीड़िता महिला चांदनी कुमारी ली अकादमी रोड की निवासी है. पीड़िता महिला ने घटना के संदर्भ में बताया कि वह अपने घर से फैंसी मार्केट सब्जी लेने निकली थी. वहां सब्जी खरीदकर वापस लौट आ रही थी. इसी बीच एक आदमी मिला और बताया कि वह हरिद्वार से आया है. उसे काफी प्यास लगी है. उसे पानी एक बोतल दिला दीजिए. महिला ने बताया कि वह उक्त व्यक्ति के द्वारा प्यासा होने की बात कहने पर उक्त प्यासे को पानी पिलाने के लिए पानी का बोतल खरीदने लगी. इसी क्रम में वह आदमी चकमा देकर उनका पर्स लेकर फरार हो गया. पीड़िता महिला ने बताया कि उनके पर्स में मंगलसूत्र, मोबाइल व कुछ रुपए के अलावा जरूरी कागजात थे. ईधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना से पुलिस पदाधिकारी पुलिस बलों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे व पीड़िता महिला से घटना की जानकारी लेने के बाद आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज को खंगालने में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें