-3-प्रतिनिधि, भरगामा भरगामा पुलिस ने विभिन्न गांवों में रविवार की रात्रि छापामारी कर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कड़ी कार्रवाई करते हुए धारा 109 बीएनएस /27 आर्म्स एक्ट के फरार अभियुक्त भवेश कुमार यादव पिता शंभु यादव को शंकरपुर से गिरफ्तार कर लिया. जबकि न्यायालय के आदेश के अवहेलना करने पर अशोक यादव, नरेश यादव उर्फ लालो यादव शंकरपुर, महेश राम पिता उतिम राम, रूपेश कुमार राम पिता महेश राम महथावा बाजार,चरणजीत पासवान पिता शिवचंद्र पासवान कुशमौल को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपित से आवश्यक पूछताछ के बाद सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
————पीएम के कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर
कुर्साकांटा. आगामी 24 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी का बिहार के मधुबनी के झंझारपुर में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर भाजपा सहित एनडीए में तैयारी जोरों पर है. जानकारी देते आपदा प्रबंधन मंत्री बिहार सरकार विजय कुमार मंडल ने बताया कि प्रधानमंत्री का प्रस्तावित कार्यक्रम में अररिया जिला से भी अधिक से अधिक संख्या में नेता, कार्यकर्ता सहित समर्थक कार्यक्रम में पहुंचे. इसे लेकर आमजनों से लगातार अपील की का रही है कि अधिक से अधिक संख्या में लोग प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में पहुंचे. इसे लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष महेश साह व रवींद्र नाथ ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम को लेकर बूथ स्तर पर बैठक कर पार्टी के नेता कार्यकर्ता सहित ग्रामीणों को निर्धारित समय पर कार्यक्रम स्थल पहुंचने की अपील की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

