10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

10 साल में पीएम ने बिहार को दिया 14 लाख करोड़ : सांसद

भारी संख्या में मौजूद थे कार्यकर्ता

बरदाहा के एसएम पब्लिक स्कूल में हुआ एनडीए का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन

सिकटी. सिकटी विधानसभा स्तरीय एनडीए कार्यकर्ताओं का सम्मेलन बरदाहा के एसएम पब्लिक स्कूल में गुरुवार को आयोजित किया गया. सांसद प्रदीप कुमार सिंह, स्थानीय विधायक सह आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल, पूर्व उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर, पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने दीप प्रज्ज्वलित कर सम्मेलन का उदघाटन किया. उससे पहले सभी अतिथियों को स्थानीय विधायक सह मंत्री श्री मंडल ने अंगवस्त्र व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया. सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि पहले का सिकटी व आज का सिकटी में अंतर दिख रहा है. इस सम्मेलन से विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिजीये. आज से संकल्प लेकर मतदाताओं के बीच जाकर चर्चा करना है. विपक्ष लोग को बरगलाने का काम करते हैं, 2005 से पहले सिकटी एबीएम पथ की क्या हालत थी, आज देख लीजिये. सड़कों का जाल बिछाया गया. लालु याादव के शासन में अपहरण का धंधा होता था चोरी, लूट, हत्या दुष्कर्म, नरसंहार होता था. सड़क, पुल, बिजली नहीं थी. आज सब कुछ चका चक है. पूर्णियां हवाई अड्डा से सीमावर्ती क्षेत्र का विकास होगा. आज बाहर से उद्योगपति यहां निवेश करने के लिए आने को तैयार हैं. उन्हें सुरक्षा, संपर्क का भरोसा लग रहा है. आने वाले दिन जब हमारी सरकारी बनेगी तो उद्योग व रोजगार मिलेगा.

मोदी करते हैं बिहारियों से प्रेम, कांग्रेस करती है दिखावा: सांसद

10 साल के मनमोहन सरकार में बिहार को 1.90 लाख हजार करोड़ रुपये मिले., लेकिन मोदी जी की सरकार ने दस वर्षों में बिहार को 14 लाख करोड़ रुपये दिये हैं. बताइये किसे कितना है बिार से प्यार. अररिया गलगलिया रेल लाइन आज बनकर रेल चल रही है. हमने विधानसभा से पहले सिलीगुड़ी कटिहार के बीच रेल चलाने के वादों को पूरा किया. इस माह में इसी रुट पर सिलीगुड़ी से पटना के लिये भी रेल चलेगी. इस चुनाव से बिहार का भविष्य तय होगा.

विकास की बात एनडीए ही कर सकती है: तार किशोर प्रसाद

मुख्य अतिथि पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने संबोधित करते हुए कहा कि संगठन में हीं शक्ति है. गठबंधन के सभी दल के कार्यकर्ताओं का समन्वय होना चाहिये. किसी भी सरकार ने विकास की योजनाओं की चर्चा करने का हिम्मत नही है वह सिर्फ एनडीए ही कर सकती है.

आज मोदी हैं तो शुरू हो पाया सीता माता का भव्य मंदिर

दरभंगा के भाजपा सांसद गोपाल जी ठाकुर ने मैथिली में संबोधित करते हुए कहा कि तीन बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम देश विदेश तक फैला है. सिकटी विधानसभा व अररिया को नयी रेल सुविधा मिली है. कोशी रेल महासेतु का शिलान्यास हुआ है. 68 साल बाद मिथिला क्षेत्र में विकास के बड़े-बड़े काम हुये हैं. मैथिली भाषा को आंठवी अनुसुचि में एनडीए सरकार ने शामिल किया. सीता माता की जन्मस्थली सीतामढ़ी में भव्य मंदिर बनाने का शिलान्यास हुआ है. पूर्णियां मे हवाई अड्डा का उद्घाटन हो गया. शिक्षा स्वास्थ्य के क्षेत्र मे विकास हुआ है.

———

2005 और आज में काफी अंतर : संतोष कुशवाहा

पूर्णियां के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने कहा कि 2005 से पहले इलाके की क्या हालत थी. आज कितना विकास हुआ है. यह एनडीए व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुआ. पेंशन की राशि बढ़ी बिजली मुफ्त दी जा रही है, महिलाओं को स्वरोजगार के लिए 10 हजार दी जायेगी. बिहार की डबल इंजन की सरकार विकास कर रही है. इस इलाके में रेल चल रही है, यह विकास का उदाहरण है.

कार्यक्रम को इन्होंने भी किया संबोधित

कार्यक्रम को फारबिसगंज विधायक विद्या सागर केसरी उर्फ मंचन केसरी, बरारी विधायक विजय सिंह निषाद ने भी संबोधित किया. वहीं स्थानीय विधायक सह आपदा मंत्री विजय कुमार मंडल ने सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया. लोजपा प्रदेश महासचिव विवेकानंद, पूर्व विधायक परमानंद ऋषिदेव, पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष सुराना, लोक मोर्चा के इजहार आलम ने भी संबोधित किया. अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष आशीष पटेल ने किया. मंच संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा ने किया. सम्मेलन मे पूर्व जिलाध्यक्ष नारायण झा, भाजपा युवामोर्चा जिलाध्यक्ष दिव्यमूर्ति संदीप उर्फ टीपू, भाजपा जिला महामंत्री जिप सदस्य आकाश राज, अजीत झा, बरदाहा मंडल अध्यक्ष कुमोद झा, सिकटी मंडल अध्यक्ष गणेश शंकर राय, प्रखंड जदयू अध्यक्ष भवेश राय, पलासी कलियागंज मंडल अध्यक्ष बिहारी ठाकुर, दक्षिण कुर्साकांटा मंडल अध्यक्ष पप्पू ठाकुर, उत्तर कुर्साकांटा मंडल अध्यक्ष महेश साह, व्यापार मंडल अध्यक्ष योगेंद्र विश्वास व एनडीए घटक दल के हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel