कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के कुआड़ी स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर जाने वाली सड़क पर कचरे का अंबार लग गया है जो श्रद्धालुओं के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्गापूजा सामने है. श्रद्धालु दुर्गापूजा के दौरान जर्जर सड़क पर कचरे के अंबार के बीच आखिर कैसे मंदिर जायेंगे. मालूम हो कि पंचायत में स्वच्छता अभियान को लेकर कार्य संचालित भी हो रही है. इसके बावजूद सड़क पर लगा कचड़े का अंबार पर किसी को भी चाहे वह स्थानीय जनप्रतिनिधि हो या फिर प्रखंड कार्यालय किसी की भी नजरें इनायत नहीं होती. दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष अमित कुमार साह ने बताया कि दुर्गा पूजा की तैयारी जोरों पर है. लेकिन सड़क किनारे लगे कचरे की सफाई को लेकर स्वच्छता का जिम्मा संभाल रहे लोग भी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. अमित कुमार साह ने बताया कि सड़क से कचरे को हटाने को लेकर मुखिया वीणा देवी से संपर्क स्थापित किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

