फारबिसगंज. शहर के दरभंगिया टोला मोड़ पर अवस्थित 200 केवी के ट्रांसफार्मर पर नप क्षेत्र के पांच वार्डों के विद्युत उपभोक्ताओं का लोड होने के कारण इस उमस भरी गर्मी में प्रतिदिन रात में ट्रांसफार्मर के खराब हो जा रहा है. कई बार बिजली के गुल हो जाने से परेशान उपभोक्ताओं ने मंगलवार को उक्त ट्रांसफार्मर के समीप नारेबाजी व प्रदर्शन किया. दरभंगिया टोला,आलम टोला सहित आसपास के उपभोक्ताओं ने कहा कि दरभंगिया टोला मोड़ पर जो 200 केवी का ट्रांसफार्मर है. इस पर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 12,13,22,23 व 24 के कुछ भाग के उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन है. एक ट्रांसफार्मर पर इतने उपभोक्ताओं का लोड होने के कारण गर्मी में प्रत्येक दिन रात के समय चार से पांच बार ट्रांसफार्मर का फ्यूज खराब होता व केबल में आग लग जाती है. इसके कारण घंटों बिजली कटी रहती है. आक्रोशित लोगों ने मांग की कि 200 केवी के ट्रांसफार्मर के स्थान पर 315 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया जाये. हालांकि इस संदर्भ में विद्युत विभाग के नगर के जेई कैलाश कुमार ने कहा कि ट्रांसफर खराब हो गया था, जिसे दुरुस्त करा दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है