अररिया. जिला स्तरीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न खेल मैदानों में अलग-अलग खेल प्रतिर्स्पर्द्धा का आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों ने भाग लिया. इस क्रम में अररिया कॉलेज स्टेडियम में कबड्डी व वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. अंडर 14, अंडर 17 व अंडर 19 वर्ग के बालक-बालिकाओं के बीच आयोजित इस प्रतिस्पर्धा में खिलाड़ियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. वहीं खेल भवन सह व्यायामशाला में शतरंज, वुशू प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जहां प्रतिभागियों ने अपनी एकाग्रता, कौशल व तकनीकी दक्षता का बखूबी परिचय दिया. प्रतियोगिता के दूसरे दिन नेताजी सुभाष स्टेडियम में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसके अतिरिक्त इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. खेल प्रतियोगिता का संचालन जिला खेल पदाधिकारी के निर्देशन में संपन्न हुआ. प्रतियोगिता के संचालन में निर्णायक मंडल व आयोजन समिति का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

