18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चित्रकला में बच्चों ने लिया बढ़चढ़ कर भाग

चित्रकला में बच्चों ने लिया बढ़चढ़ कर भाग

फारबिसगंज. अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस पर रविवार को बिहार राज्य भारत स्काउट व गाइड अररिया के फारबिसगंज अनुमंडल इकाई द्वारा स्थानीय शिक्षण संस्थान प्लस टू ली अकादमी के खेल मैदान में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया व अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस पर चित्रकला का प्रदर्शन किया. उत्कृष्ट चित्रकला बनाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया. चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विशाखा कुमारी व सिमरन कुमारी ने द्वितीय स्थान आडवाणी कुमार व प्रीति कुमारी ने तृतीय स्थान रचना कुमारी व रिक्की कुमार ने प्राप्त किया. इस अवसर पर स्काउट एंड गाइड के जिला संगठन आयुक्त सह राज्य संयुक्त सचिव बैजनाथ प्रसाद ने बच्चों को संबोधित करते हुये कहा कि अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस 2025 का थीम है “एक शांतिपूर्ण विश्व के लिये अभी कार्य करें. विश्व में शांति फैलाने के लिये मैसेंज ऑफ पीस के नाम से 2010 में एक प्रोजेक्ट चलाया गया.. इस अवसर पर स्काउट मास्टर मो सबदुल, दीपक कुमार ठाकुर, प्रेम कुमार, राज्य पुरस्कार से सम्मानित स्काउट रमजानी, अंश कुमार, विशाल कुमार, ज्योति कुमारी, मिथिलेश कुमार, शिवम कुमार, रवि किशन, अजय कुमार, आदित्य कुमार, सिमरन कुमारी, रचना कुमारी, विशाखा कुमारी, प्रीति कुमारी सहित दर्जनों की संख्या में स्काउट गाइड उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel