40-प्रतिनिधि, अररिया
अररिया प्रखंड के 15 पंचायतों में शुक्रवार को एक साथ विशेष विकास शिविर का आयोजन बीडीओ अनुराधा की देखरेख में शुरू हुआ. बिहार महादलित विकास मिशन द्वारा संचालित अनुसूचित जाति व जनजाति टोलों में हर बुधवार व शनिवार को विकास योजनाओं के आच्छादन के लिए विशेष विकास शिविर आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को अररिया प्रखंड के 15 पंचायतों में प्रथम चरण में शुरू किया गया है, जिसमें ग्राम पंचायत चातर, हयातपुर, चंद्रदेई, बांसबाड़ी, पोखरिया, कमलदाहा, रामपुर मोहनपुर पूर्वी, दियारी, पैकटोला, बनगमा, जमुआ, शरणपर के महादलित टोलों में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पंचायत स्तरीय सभी कर्मी प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी उपस्थित हुए. इस शिविर के माध्यम से दलित महादलित टोला में स्थल पहुंचकर लाभुक से सीधे भेंटकर योजनाओं की जानकारी दी जा रही है साथ ही विभिन्न योजनाओं से वंचित लाभुक को योजना की जानकारी देकर लाभ प्रदान किया जा रहा है जिससे कोई भी व्यक्ति सरकार द्वारा संचालित योजना से वंचित न रह जाये. ,बीडीओ अनुराधा ने बताया कि शेष 15 पंचायतों में भी इस तरह के शिविर का आयोजन दूसरे चरण में किया जायेगा.—————-
बिजली की कम आपूर्ति से परेशानी
कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र में शनिवार की सुबह से ही बिजली नहीं रहने के कारण गर्मी से आमजन परेशान दिखे. परेशान ग्रामीणों ने बताया कि गर्मी मौसम आते ही बिजली की अठखेलियां शुरू हो जाती हैं. मौसम खराब होने, तेज हवा चलने पर बिजली गुल हो जाती है. जबकि आये दो चार माह में पीएसएस ने बिजली सुविधा सुचारू रूप से संचालित हो सके को लेकर बिजली का हाई वोल्टेज तार गुजरने वाली जगह पर जहां से पेड़ पौधा लगा है कि छंटाई भी होती रही है. इसके बावजूद आये दिन प्रखंड क्षेत्र के बिजली उपभोक्ता अंधेरे में रहने को विवश हैं. लेकिन भीषण गर्मी में बिजली सुविधा से वंचित उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है. पीएसएस कुर्साकांटा के कनीय अभियंता अरविंद कुमार ने बताया कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण बिजली सुविधा बाधित है. तकनीकी गड़बड़ी को दूर किया जा रहा है बिजली सुविधा सुचारू रूप से संचालित होगी.
———–चार वारंटियों को किया गिरफ्तार
पलासी. पलासी थाना पुलिस ने समकालीन अभियान में छापामारी के दौरान अलग-अलग मामलों के फरार चार वारंटियों को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया. यह जानकारी अपर थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार ने दी है. उन्होंने बताया कि न्यायिक हिरासत भेजे गये वारंटियों में शमाल खां, जलीम खां, दोनों गांव बानसर मो अरमान व मो बहार उद्दीन, दोनों गांव श्यामपुर शामिल हैं.———–
सड़क हादसे में दो लोग जख्मी
पलासी. प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को चहटपुर के समीप सड़क हादसे में दो व्यक्ति जख्मी हो गये. जख्मियों में फत्ते भगत व विद्यानंद साह गांव चहटपुर शामिल हैं. जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी पलासी लाया गया. मौके पर मौजूद चिकित्सक ने बताया कि उक्त दोनों घायल उपचार के खतरे से बाहर है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

