सिमराहा. फारबिसगंज प्रखंड के रमई स्थित रामनंदन उच्च विद्यालय में बुधवार को जागरूकता को लेकर अभिभावक गोष्ठी का आयोजन हो रहा है. जानकारी देते प्रभारी प्रधानाध्यापक एहतशाम आलम ने बताया कि नामांकन पखवाड़ा के अंतर्गत सत्र 2025 -26 में नौवीं कक्षा के लिए नामांकन के लिए कोई बच्चे बाकी नहीं रहे. साथ ही बच्चे स्कूल से वंचित न रहे. इसकी जागरूकता के लिए विद्यालय परिवार द्वारा लगातार विभिन्न प्रयास किया जा रहा है. 16 अप्रैल बुधवार को स्कूल परिसर में अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया है. इसमें काफी संख्या में अभिभावक उपस्थिति रहेंगे. अभिभावकों से व्यक्तिगत रूप से आग्रह किया जा रहा है कि अभिभावक गोष्ठी में 10:00 बजे पूर्वाह्न में उपस्थित होकर इस गोष्ठी को सफल बनावें. उन्हें नये सत्र में सुचारू रूप से स्कूल आने के लिए प्रेरित करने व पठन-पाठन करने के लिए प्रेरित करना शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों का भी एक कर्तव्य है. इस उद्देश्य से भी यह गोष्ठी महत्वपूर्ण है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

