अररिया. अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जयप्रकाश नगर में डीपीओ आइसीडीएस की अगुआई में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस क्रम में विद्यालय की बच्चियों के बीच रंगोली, पेंटिंग, लेखन, वाद-विवाद, नृत्य, गायन सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. स्वीप अभियान के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत रंगोली बना कर आम मतदाताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़ कर मतदान के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित किया गया. कार्यक्रम के दौरान आयोजित प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों के बीच आकर्षक उपहार वितरित किये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

