19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

माइक्रो प्लान के अनुसार शिविर का करें आयोजन : डीएम

विभिन्न विकास योजनाओं की डीएम ने की समीक्षा

अररिया. जिलाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर अधिकारियों की बैठक सोमवार को समाहरणालय स्थित परमान सभागार में हुई. बैठक में जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद थे. वहीं अनुमंडल व प्रखंड स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे. बैठक में विभिन्न विभागीय योजनाओं की उपलब्धि व प्रगति की गहन समीक्षा की. निर्धारित कार्ययोजना के तहत ससमय कार्य पूरा करने को लेकर जिलाधिकारी ने बैठक में संबंधित अधिकारियों को कई निर्देश दिये. बैठक में विशेष रूप से जिले में संचालित राजस्व महाअभियान पर गहन समीक्षा की. बैठक में यह बताया गया कि जिलांतर्गत राजस्व महा अभियान के तहत सभी नौ अंचलों के 11 लाख 41 हजार 467 जमाबंदियों में दिनांक 24 अगस्त तक कुल 05 लाख 87 हजार 254 जमाबंदी वितरण किया जा चुका है. जो जमाबंदी वितरण के निर्धारित लक्ष्य का 51.45 प्रतिशत है. अभियान के क्रम में अब तक आयोजित शिविरों में उत्तराधिकार आधारित नामांतरण के लिए 12 आवेदन, बंटवारा आधारित नामांतरण के लिए 42 आवेदन, परिमार्जन-डिजिटाईज्ड त्रुटिपूर्ण जमाबंदी के लिए 4016 आवेदन व परिमार्जन-छुटी हुई जमाबंदी के लिए 913 आवेदन कुल 4983 आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिसे ससमय ऑनलाइन भी किया जा रहा है. जिलाधिकारी ने सभी सीओ को निर्देशित किया कि निर्धारित माइक्रो प्लान के अनुसार शिविर का आयोजन सुनिश्चित कराया जाये. शिविर का व्यापक प्रचार प्रसार कराने वो प्राप्त आवेदनों को ससमय ऑनलाइन कराने का निर्देश जिलाधिकारी ने बैठक में दिया. बताया गया कि 26 अगस्त दिन मंगलवार को जोकीहाट अंचल के डुब्बा व महलगांव पंचायत, पलासी अंचल के चौरी व डेहटी उत्तर, सिकटी अंचल के कौवाकोह, फारबिसगंज अंचल के मझुवा, औराही पूरब व पश्चिम, डोरिया सोनापुर, नरपतगंज अंचल के मधुरा व नाथपुर पंचायत में शिविर आयोजित होने की जानकारी दी गयी. बैठक में सीडब्लूजेसी, एमजेसी, एलपीए के लंबित मामलों सहित माननीय उच्च न्यायालय में पारित आदेशों के अनुपालन की समीक्षा की गयी. इस मौके पर अपर समाहर्ता अनिल कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel