-20- प्रतिनिधि, फारबिसगंज प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में स्थानीय ओम शांति केंद्र द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान का आयोजन किया गया. नशा मुक्त भारत अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए एक रथ जिसमें झांकी व लघु फिल्म के द्वारा प्रदर्शन कर लोगों को संदेश देने के लिए ओम शांति मुख्यालय, मांउट आबू राजस्थान से रथ विभिन्न राज्यों का भ्रमण कर फारबिसगंज पहुंची. इस प्रचार रथ को नगर परिषद की मुख्य पार्षद बीणा देवी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ओम शांति केंद्र की संचालिका बीके रुकमा दीदी ने कहा कि किसी भी तरह का नशा गलत संगत के कारण पनपता है इसके खात्मे के लिए साकारात्मक ज्ञान की आवश्यकता है जो राजयोग मेडिटेशन से सम्भव है. राजयोग के अभ्यास से सुसंग और कुसंग की पहचान सहज हो जाती है. आज के समय में बड़ों के साथ साथ बच्चों में तम्बाकू, गुटखा, सिगरेट, शराब, खैनी, गांजा का प्रचलन बहुत बढ़ गया है. जिसके प्रभाव में आकर परिवार के परिवार तबाह हो रहे हैं. बच्चों का भविष्य अंधकारमय होकर असमय काल के गाल में समा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजयोग मेडिटेशन के द्वारा अपने मन, बुद्धि की शक्तियों को बढ़ा कर नशे से मुक्त हो सकतें हैं. इस मौके पर नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी ने कहा कि अपने को नशा से मुक्त कर अच्छे स्वास्थ्य के साथ पारिवारिक सुख व उज्ज्वल समाज की स्थापना की जा सकती है. हर वर्ग और हर समुदाय के लोगों से उन्होंने जागरूकता फैलाने का अनुरोध किया और नशा नहीं करने के लिए संकल्पित होने को प्रेरित किया. मौके पर संचालिका बी के रुकमा दीदी, बीके नीलम दीदी, बीके शारदा दीदी, निर्मला दीदी, मीरा दीदी, रचना दीदी, स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार झा, सहित बड़ी संख्या में बीके मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है