-5-प्रतिनिधि, परवाहा रानीगंज थाना क्षेत्र के पचीरा पंचायत के नरसिंह नाथ के समीप शनिवार की रात्रि अज्ञात वाहन की ठोकर में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल रानीगंज में भर्ती कराया गया, जहां ईलाज के दौरान घायल की व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान पचीरा पंचायत के वार्ड संख्या 11 कजरा निवासी 40 वर्षीय अजय कुमार शर्मा पिता गनोरी शर्मा के रूप में हुई है. मौत की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. जिसके बाद परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराये ही शव को घर ले आया व दाह संस्कार कर दिया. मृतक अपने पीछे पत्नी व चार बच्चों को छोड़ कर चल बसे. वहीं मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं समाजसेवी रामानंद सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल अजय कुमार का इलाज के दौरान मौत हो गयी है. मृतक के परिजनों को पोस्टमार्टम कराने के लिए बहुत समझाए लेकिन परिजन नहीं माने. शव को घर लाकर दाह संस्कार कर दिया. इधर रानीगंज थानाध्यक्ष रवि रंजन ने बताया कि घटना की कोई सूचना नहीं है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है