19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सर्पदंश से एक व्यक्ति की मौत

परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

ताराबाड़ी. सर्पदंश के शिकार हुए अररिया प्रखंड के ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के शरणपुर पंचायत के वार्ड संख्या 17 अंतर्गत मंडल ताराबाड़ी निवासी 55 वर्षीय कुलकुली मंडल उर्फ नूनूलाल मंडल की बुधवार रात इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी मुताबिक ताराबाड़ी मंडल टोला निवासी कुलकुली मंडल उर्फ नुनुलाल मंडल बुधवार शाम करीब आठ बजे पशु चारा के लिए टाल से सुख घास निकल रहा था. इसी दौरान एक विषैला सर्प ने मृतक कुलकुली मंडल के हाथ में कई बार डंक मार दिया. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजनों ने आनन फानन में सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान रात करीब नौ बजे सर्प दंश के शिकार हुए कुलकुली मंडल का मौत हो गयी. घटना के बाद पुत्र बची लाल मंडल सहित परिजनों रो-रो कर बुरा हाल है. इधर समाज सेवी कुमोद कुमार झा, पैक्स अध्यक्ष जीवछ मंडल, वार्ड सदस्य बुल्लू झा, शशि कुमार झा आदि ने जिला प्रशासन से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है. — किशोरी को सांप ने डसा, रेफर नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के भवानीपुर वार्ड संख्या चार में गुरुवार को सर्पदंश से 17 वर्षीय किशोरी बेहोश हो गयी. परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में भर्ती कराया. इलाज के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए डॉ राजू कुमार ने रेफर कर दिया. जहां सदर अस्पताल अररिया में इलाज जारी है. पीड़ित किशोरी में भवानीपुर वार्ड चार निवासी 17 वर्षीय शहनाज खातून पिता मो शफीक बताया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel