30- प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज — रानीगंज मुख्य मार्ग के दोगच्छी मोड़ के समीप विगत 25 नवम्बर 2024 को बदमाशों ने रानीगंज बंधन बैंक कर्मी के साथ लूटकांड मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कांड में शामिल जहां एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. वहीं लूटी गयी स्कूटी को भी बरामद कर लिया है. गिरफ्तार बदमाश रचिकेत कुमार उर्फ टिंकू उर्फ कैलू पिता सुबोध यादव जगता धनहा वार्ड संख्या दो थाना रानीगंज का निवासी बताया जाता है. शनिवार को आदर्श थाना फारबिसगंज के परिसर में गिरफ्तार बदमाश से एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा व थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने गहन पूछताछ की. एसडीपीओ ने बताया कि एसपी के निर्देश पर गठित टीम ने उक्त गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ व निशानदेही पर रानीगंज थाना के सहयोग से रचिकेत कुमार को जगता वार्ड संख्या दो स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि घटना में शामिल एक अन्य बदमाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन अभियान चला रही है. गिरफ्तार दोनों बदमाश ने लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है