24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

सुबह से मंदिर पहुंचने लगे थे लोग

35-प्रतिनिधि,कुर्साकांटा ऐतिहासिक शिव मंदिर सुंदरनाथ धाम में महा शिवरात्रि के पांचवें दिन रविवार को भी अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर परिसर में लगी रही. इधर अलग-अलग दिशाओं से ट्रैक्टर, चार पहिया वाहन, ऑटो, सिटी रिक्शा सहित बाइक से श्रद्धालु शिव मंदिर पहुंचे. श्रद्धालुओं के जयकारे से वातावरण भक्तिमय बना रहा. महंत सिंहेश्वर गिरी ने बताया कि दैनिक प्रातःकालीन पूजा अर्चना के बाद गर्भ गृह समेत अन्य देवी देवताओं के मंदिर को आम श्रद्धालुओं के लिये खोल दिया गया. इधर सुंदरी मठ न्यास समिति के कोषाध्यक्ष प्रणव गुप्ता ने बताया कि महा शिवरात्रि के पांचवें दिन भी लगभग एक लाख 15 हजार श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया तो लगभग साढ़े 04 सौ मंडन संस्कार भी कराया गया है. इधर शिव मंदिर में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को कोई असुविधा न हो को लेकर न्यास समिति के एचके सिंह, रामदेव सरदार, रामप्रसाद शर्मा, श्याम राम, भानु सिंह, छोटू साह, मनोज भगत, राजकिशोर सिंह, विजय केशरी,रामानंद मंडल, गिरानंद साह तो मुखिया प्रतिनिधि महेश साह मंदिर परिसर में सक्रिय दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें