13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधा सुनिश्चित करायें निर्वाची पदाधिकारी

निर्वाची पदाधिकारियों को चुनाव से जुड़ी तमाम बारीकियों से कराया अवगत

अररिया. जिले में सफलता पूर्वक विधानसभा का चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को विशेष बैठक की गयी. समाहरणालय स्थित परमान सभागार में आयोजित बैठक में सभी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी व सहायक निर्वाची पदाधिकारी ने भाग लिया. बैठक में मुख्य रूप से मतदान केंद्र पर मतदाताओं को दी जाने वाली सुविधाएं, पीठासीन पदाधिकारी द्वारा भरे जाने वाले विभिन्न प्रपत्रों के संबंध में जरूरी प्रशिक्षण दिया गया. इस क्रम में सभी निर्वाची पदाधिकारी व सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी तमाम तरह की बारीकियों से अवगत कराया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, रैंप, शेड, प्रकाश संबंधी इंतजाम सुनिश्चित कराने के लिये निर्देशित किया. उन्होंने मतदान तिथि को पीठासीन पदाधिकारी द्वारा भरे जाने वाले विभिन्न प्रपत्रों से संबंधित विस्तृत जानकारी दी. इस क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े सभी कर्मियों को ससमय प्रशिक्षित करने, ईवीएम व वीवीपैट के सुचारू प्रबंधन सहित आदर्श आचार संहिता के पूर्ण अनुपालन पर भी कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. इस क्रम में निर्वाची व सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को इवीएम, वीवीपैट के सफल संचालन से जुड़ी हैंड्स ऑन ट्रेनिंग भी दिया गया. ताकि मतदान के दौरान किसी भी तकनीकी त्रुटि होने पर इसका तत्काल समाधान सुनिश्चित कराया जा सके. नामांकन पत्रों की प्राप्ति, इसका परीक्षण व वैधता संबंधी जानकारी सभी निर्वाची पदाधिकारियों के साथ साझा किया गया. इस क्रम में उन्हें निर्दलीय प्रत्याशियों के बीच चुनाव आयोग से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में प्रतीक चिन्ह का आवंटन, आदर्श आचार संहिता का सख्ती पूर्वक अनुपालन सुनिश्चित कराने व मतदान प्रक्रिया की सतत निगरानी को लेकर सभी निर्वाची व सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को जिला निर्वाची पदाधिकारी ने कई निर्देश दिये. बैठक में सभी निर्वाची व सहायक निर्वाची पदाधिकारी, वरीय प्रभारी निर्वाचन अजय कुमार ठाकुर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित संबंधित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel