19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब होगी तीसरी आंख से होगी शहर की निगरानी, सीसीटीवी कंट्रोल रूम का मुख्य पार्षद ने किया उद्घाटन

अपराधी नहीं बच पायेंगे हाइटेक कैमरे की नजर से

52- प्रतिनिधि, अररिया अररिया नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत महिला थाना व एससी-एसटी परिसर के सामने जिला नियंत्रण कक्ष भवन में सीसीटीवी कैमरा नियंत्रण कक्ष का गुरुवार को शाम 03 बजे के बाद नप के मुख्य पार्षद विजय मिश्र व उपमुख्य पार्षद गौतम साह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया. वहीं नप इओ चंद्र राज प्रकाश मौजूद रहे. इस उद्घाटन कार्यक्रम में डीएम अनिल कुमार, एसपी अंजनी कुमार, एसडीओ अनिकेत कुमार, एएसपी रामपुकार सिंह भी शामिल हुए. सभी पदाधिकारियों ने उद्घाटन के बाद सीसीटीवी कैमरा नियंत्रण कक्ष में जाकर बारीकी से अवलोकन किया. मुख्य पार्षद विजय कुमार मिश्र ने बताया कि अररिया शहर में 253 सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश सीसीटीवी कैमरे में वॉइस रिकॉर्डिंग की भी सुविधा उपलब्ध है. सीसीटीवी कैमरा नियंत्रण कक्ष से पूरे शहर पर निगरानी रहेगी. वहीं उप मुख्य पार्षद गौतम कुमार साह ने बताया कि शहर के 20 मुख्य स्थल पर सोलर लाइट की व्यवस्था है. जिसका बैकअप 03 दिन से 04 दिनों तक है. बांकी स्थानों पर बिजली गुल के बाद भी करीब 03 से 04 घंटा तक बैकअप रहेगा. एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि सीसीटीवी कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्यरत रहेगा. अब अपराध करके पहचान छिपाना मुश्किल होगा. असमाजिक तत्वों में भी यह डर रहेगा कि वे कैमरे की निगरानी में है. गड़बड़ी करने पर पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से कार्रवाई करेगी. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरा कंट्रोल रूम में भी पुलिस पदाधिकारी ही बैठकर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी करेंगे. डीएम अनिल कुमार ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को शहर के सभी प्रमुख स्थानों पर बोर्ड लिखवाने का निर्देश दिया है कि आप सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हैं. साथ ही उन्होंने इसी तरह पर फारबिसगंज शहर को सीसीटीवी कैमरे से लेश करने की बातें कहीं. जिसका नियंत्रण कक्ष जिला मुख्यालय में ही रहेगा. इस मौके पर नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक, बीडीओ अनुराधा, सीओ अजय कुमार, आरओ शंभु साह, महिला थानाध्यक्ष कुमारी अंचला, एससीएसटी थानाध्यक्ष सुमी स्वराज, बैरगाछी थानाध्यक्ष जूली कुमारी, पूर्व नगर पार्षद नूर आलम, नगर पार्षद आबिद हुसैन अंसारी, श्याम मंडल, प्रतिनिधि सुधीर यादव, राजेश पासवान, मंगल यादव सहित सभी नगर पार्षद प्रतिनिधि व नप कर्मी मौजूद थे. अपराधी नहीं बच पायेंगे हाइटेक कैमरे की नजर से, वॉइस रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध अपराधी, शरारती, असामाजिक तत्व व लहरिया कट वाले पुलिस की नजर से अब ओझल नहीं हो पायेंगे. बताया गया कि कैमरे में वॉइस रिकॉर्डिंग की सुविधा होने से लोगों की गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर बनी रहेगी. जिसके लिए अररिया शहर के सभी चौक-चौराहों पर 253 सीसीटीवी लगाये गये हैं. नियंत्रण कक्ष की मॉनिटरिंग पुलिस अधिकारी ही करेंगे. यहां पर सीसीटीवी में लोगों की हर गतिविधियों पर नजर होगी. इस व्यवस्था के तहत अपराध व अन्य तरह की असामाजिक घटनाओं पर अंकुश लग सकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें