अररिया. अररिया प्रखंड के बसंतपुर पंचायत के कोशकीपुर वार्ड संख्या छह निवासी मो.सलाम का पुत्र माजिद गुरुवार की शाम स्नान करने के दौरान त्रिशूलिया घाट परमान नदी में डूबने से लापता हो गया था. जानकारी के मुताबिक माजिद अपनी बाइक व मोबाइल फोन को रख कर नदी में स्नान कर रहा था. तभी वह पानी के तेज बहाव में बह गया. घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस व एसडीआरएफ की टीम को घटना की सूचना मिलते हीं युवक की तलाश तेज कर दी. युवक के पिता ने बताया कि माजिद प्राइवेट बिजली मिस्री था. एक वर्ष पहले उनकी शादी हुई थी, एक दो माह का बेटा भी है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. खबर संकल तक एसडीआरएफ की टीम परमान नदी में गोता लगाते रहे पर युवक का पता नहीं चल पाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

