नरपतगंज. नरपतगंज-फारबिसगंज एनएच 27 के नरपतगंज रेलवे ओवरब्रिज मधुरा पलार के समीप शनिवार देर रात मिट्टी धसने के कारण ट्रक पलट गया था. अति महत्वपूर्ण एनएच का दो दिन बाद भी मरम्मत कार्य पूरा नहीं किया गया है. एनएचएआइ के कर्मी अभी दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को निकालने में लगे हुए हैं. इधर एनएच पर एक लाइन में वाहनों के परिचालन के कारण दुर्घटना की आशंका बनी हुई है. ज्ञात हो कि शनिवार देर रात लगातार हो रहे बारिश के कारण नरपतगंज रेलवे ओवरब्रिज पलार के समीप एनएच में मिट्टी धसने कारण टाइल्स लोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गयी थी. हालांकि जानकारी मिलते हीं सोमवार सुबह एनएचएआइ के परियोजना निदेशक ने घटनास्थल पहुंचकर जानकारी लिया. परियोजना निदेशक ने बताया कि बारिश के कारण मिट्टी धसने से एनएच पर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गयी थी. एनएच का मरम्मत व ट्रक निकालने का कार्य किया जा रहा है. बताया कि दो दिनों के अंदर एनएच का मरम्मत कार्य पूरा कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

