फारबिसगंज. भाजपा नेता व पूर्व जिला पार्षद शंभु साह ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई. उन्होंने भाजपा की सरकार बनने पर सभी घुसपैठियों को बाहर निकालने की बात कही है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कर सभी कार्यकर्ता को सेवा भाव से काम करने की बात कही. उन्होंने कहा सभी पार्टियों में एक भाजपा ही ऐसी पार्टी है जिसका चुनाव जीतने का आधार कार्यकर्ता होता है. बूथ व मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं के बल पर ही हमलोग चुनाव जीतते हैं. हमारे यहां नेता थोपे नहीं जाते हैं. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद करते हुए कहा कि सभी भाजपा कार्यकर्ता उनके नेतृत्व में एकजूट होकर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे व विजयी होंगें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

