नीतीश के शासनकाल में योजनाओं का लाभ उठाकर महिलाएं हुई हैं सशक्त, डॉ भारती मेहता -2- प्रतिनिधि, अररिया जनता दल यूनाइटेड की प्रदेश महिला अध्यक्ष डॉ भारती मेहता का रविवार को अररिया पहुंचने पर जदयू महिला प्रकोष्ठ अररिया द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. प्रदेश अध्यक्ष डॉ भारती मेहता का नारी शक्ति रथ अररिया के चांदनी चौक पर जैसे पहुंची वहां पर मौजूद जदयू महिला प्रकोष्ठ के द्वारा भव्य स्वागत किया गया. वहां पर पार्टी द्वारा जेसीबी से कारवां में शामिल नेताओं का फूल की पंखुड़ियों से स्वागत किया गया है. मुख्य कार्यक्रम अररिया के पुराने डाक बंगला अररिया में आयोजित किया गया. यहां पर मौजूद सैकड़ों महिलाएं शामिल हुई. जिसमें जिला प्रखंड पंचायत नगर और वार्ड की महिला अध्यक्ष मौजूद थी. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू महिला जिलाध्यक्ष सुशीला साह में किया. जबकि मंच संचालन जद यू महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष संचिता मंडल ने की. इस अवसर पर प्रदेश महिला अध्यक्ष डॉ भारती मेहता ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के 19 साल के शासनकाल में बिहार में चौतरफा विकास हुआ है. आज बिहार में विकास ही विकास दिख रहा है. पंचायत प्रतिनिधि व नौकरी में महिलाओं को आरक्षण देकर विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया है. आज जीविका ,आशा दीदी ,विकास मित्र ,सेविका सहायिका,तालीमी मरकज ,टोला सेवक, शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बहाली कर महिलाओं को उनका हक दिया है. उनके साथ नारी शक्ति रथ में शामिल प्रदेश उपाध्यक्ष ऊषा सिंहा,राज कुमारी,विक्रम शीला आदि शामिल थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

