भरगामा. भरगामा पुलिस ने नवटोल धनेश्वरी भटगामा वार्ड संख्या 13 में हुए दोहरे हत्याकांड के नामजद अभियुक्त भूदेव यादव उर्फ बुट्टीप यादव को गिरफ्तार कर लिया. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है. उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार नामजद आरोपित से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

