नरपतगंज. नरपतगंज- फारबिसगंज एनएच के पंजरकट्टा स्थित गेरवा नदी के समीप रविवार की सुबह सरसों तेल लोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें चालक घायल हो गया. घटना के बाद पहुंचे स्थानीय ग्रामीण व नरपतगंज थाना से पहुंचे पुलिस टीम द्वारा दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में फंसे चालक को बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में भर्ती कराया. रविवार सुबह ट्रक चालक सरसों तेल लोड कर दरभंगा से पूर्णिया की ओर जा रहा था. इसी बीच नरपतगंज फारबिसगंज एनएच के गेरवा नदी के समीप ट्रक पलट गया. घटना के दौरान ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं उसपर लदे सभी सरसों तेल बर्बाद हो गये. मामले को लेकर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

