21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को अवश्य खिलाएं कृमि नाशक दवा

आशा काे दिया गया प्रशिक्षण

कृमि मुक्ति दिवस की सफलता को लेकर बैठक

2-प्रतिनिधि, सिकटी

कृमि मुक्ति दिवस के सफल संचालन को लेकर प्रभारी डॉ अजमत राणा की अध्यक्षता में एक बैठक की गयी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित इस बैठक के माध्यम से सभी आशा व आशा फेसिलिटेटर को विभागीय निर्देश के आलोक में एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान बीसीएम अनुप कुमार, डॉ भानु प्रताप, लिपिक सुरेश कुमार ठाकुर, डाटा ऑपरेटर मनोज कुमार, मो नसीम सहित कई स्वास्थ्यकर्मी शामिल थे. मालूम हो कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र में 4 व 7 मार्च को 01 से 19 साल तक के एक लाख 155 बच्चों को कृमि नाशक दवा सेवन कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. अभियान के क्रम में दवा सेवन से वंचित बच्चों के लिए 07 मार्च को मॉपअप राउंड का संचालन किए जाने की बात कही गयी. ताकि शत-प्रतिशत बच्चों को दवा सेवन सुनिश्चित करायी जा सके. अभियान की सफलता को लेकर कई बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी. इस मौके पर प्रभारी चिकित्सक ने कहा कि कृमि के कारण बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास अवरुद्ध होता है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय कृमि दिवस के अवसर पर प्रखंड के 01 से 19 साल तक के सभी बच्चों के लिए कृमि नाशक दवा का सेवन जरूरी है. इसके सेवन से बच्चे ,पेट के कई रोग, कुपोषण सहित अन्य बीमारियों से सुरक्षित होते हैं. वहीं बच्चों को दवा खिलाने के लिए चयनित आशा, आशा फेसिलिटेटर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम को कई बातों से अवगत कराया गया.

—————————–

पीएम आवास प्लस योजना का हो रहा सर्वे

कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिकटिया के बटराहा वार्ड संख्या 11 व 12 में गुरुवार को जारी निर्देश का पालन करते हुए पीएम आवास प्लस योजना का सर्वे कार्य किया गया. सर्वे कार्य में शामिल ग्राम पंचायत सचिव बिजेंद्र कुमार ने बताया कि महादलित टोला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति टोला में प्राथमिकता के आधार पर घर घर घूमकर योग्य लाभार्थी का चयन करते हुए सर्वे कार्य किया जा रहा है. सर्वे कार्य आगामी 31 मार्च 2025 तक संचालित होगी. ग्राम पंचायत सचिव ने बताया कि सर्वे कार्य में लाभार्थी से आवश्यक कागजात के साथ जियो टैग करते हुए पीएम आवास प्लस योजना सूची में शामिल किया जा रहा है. मौके पर कार्यपालक सहायक दीपक कुमार, वार्ड सदस्य प्रदीप राय, योगानंद ठाकुर, मो शाहजहां, मो नजमुल हक, पंच द्रौपदी देवी, अज़ीमुल्ला, उमेश सदा, फागू सदा, नौशाद अली, शमशुल हक, नूरुल हक व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें