अररिया. भारतीय जनता पार्टी द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए जारी स्टार प्रचारकों की सूची में अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह का नाम शामिल किये जाने पर उन्होंने हर्ष व्यक्त की है. सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि यह न केवल उनके लिए, बल्कि सीमांचल और पूरे बिहार के कार्यकर्ताओं के लिए गर्व का विषय है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, गृह मंत्री श्री अमित शाह व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित पार्टी के शीर्ष नेताओं के मार्गदर्शन में बिहार में भाजपा समर्थित एनडीए ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि भाजपा व एनडीए गठबंधन को जनता का पूरा आशीर्वाद मिलेगा व बिहार की सभी विधानसभा सीटों पर भारी बहुमत से जीत सुनिश्चित होगी. सांसद ने कहा कि बिहार की जनता विकास, सुशासन और राष्ट्रवाद के मुद्दों पर एक बार फिर भाजपा के पक्ष में मतदान करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

