11-प्रतिनिधि, कुर्साकांटा ऐतिहासिक शिव मंदिर सुंदरनाथ धाम को पर्यटन स्थल सूची में शामिल होने व मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने को लेकर कवायद तेज हो गयी है. वहीं शनिवार की संध्या सांसद प्रदीप कुमार सिंह सुंदरनाथ धाम पहुंचे. जहां सांसद ने मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने लेकर जरूरी भूमि को लेकर सुंदरनाथ धाम शिव मंदिर के दिवंगत महंत घनश्याम गिरी के परिजनों से मिलकर भूमि संबंधी विषयों पर चर्चा की. सांसद श्री सिंह ने बताया कि दिवंगत महंत के परिजनों से भूमि संबंधी मामले में सकारात्मक चर्चा हुई है. भूमि संबंधी समस्या का समाधान अविलंब कर लिया जायेगा. इस दौरान सांसद श्री सिंह ने दिल्ली में 27 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद मिली भाजपा को मिली बंपर जीत को लेकर विधायक को लड्डू खिला कर जीत की बधाई दी. वहीं विधायक सह मुख्य सचेतक भाजपा सह सुंदरी मठ न्यास समिति के अध्यक्ष विजय कुमार मंडल ने बताया कि पर्यटन स्थल सूची में शामिल होते ही सुंदरनाथ धाम शिव मंदिर का विकास को लेकर 14 करोड़ 10 लाख राशि का आवंटन हुआ है. सुंदरनाथ धाम को पर्यटन स्थल के रूप विकसित करने की चर्चा से क्षेत्र के आमजनों में हर्ष व्याप्त है. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा, भाजपा के प्रदेश संयोजक अजय झा, युवा भाजपा नेता जोशी मंडल, मुरली मंडल, जिप आकाश राज, मो जुबेर आलम, डीएन सिंह, संजय मंडल, न्यास समिति के कोषाध्यक्ष प्रणव गुप्ता, भरत ऋषिदेव, मो शाहजहां,मुखिया प्रतिनिधि महेश साह, विजय विश्वास, दानी मंडल, रमेश कुमार मंडल, महंत सिंहेश्वर गिरी सहित सुंदरी मठ न्यास समिति के एचके सिंह, रामदेव सरदार, रामप्रसाद शर्मा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है