राजकीय मेले का दर्जा मिला, अब पर्यटन स्थल में शामिल होने से सुंदरनाथ धाम का होगा कायाकल्प: सांसद :38-प्रतिनिधि,कुर्साकांटा ऐतिहासिक शिव मंदिर सुंदरनाथ धाम में महा शिवरात्रि के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय भक्ति जागरण कार्यक्रम का बुधवार को सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया. कार्यक्रम का संचालन हेरम सिंह ने किया. इस दौरान सांसद श्री सिंह ने सुंदरी मठ न्यास समिति की महाशिवरात्रि पर की गयी बेहतरीन व्यवस्था की प्रशंसा की. इसके साथ ही महा शिवरात्रि पर रात्रि जागरण को लेकर सुंदरनाथ धाम शिव मंदिर में उमड़ने वाली भीड़ को संबोधित करते हुए बताया कि सुंदरनाथ धाम को पहले राजकीय मेले का दर्जा मिला तो अब पर्यटन स्थल में शामिल होने से सुंदरनाथ धाम शिव मंदिर का कायाकल्प काफी तेजी से होगा. पर्यटन स्थल में न केवल शामिल हुआ है वरन बिहार सरकार के पर्यटन विभाग से राशि भी आवंटित कर दी गयी है. जिससे आने वाले दिनों में सुंदरनाथ धाम में आधुनिक धर्मशाला, शिवगंगा का सौंदर्यीकरण के साथ अन्य आवश्यक कार्य संचालित किया जाना है. वहीं पूर्व प्रखंड प्रमुख सुशील कुमार सिंह ने बताया कि सुंदरनाथ धाम पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होकर नया आयाम बनाने को अग्रसर है. इस वर्ष अन्य वर्ष की तुलना में श्रद्धालुओं की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. इधर युवा भाजपा नेता जोशी मंडल ने भक्ति जागरण कार्यक्रम में शामिल कलाकारों की सुमधुर कर्णप्रिय संगीत की प्रशंसा की. भक्ति जागरण कार्यक्रम टीम के प्रबंधक करण यादव, गायिका में शामिल कोलकाता आदर्शी सिन्हा तो मालदा टाउन से मनीषा जायसवाल, पंजाब से रानी मंजीत कौर तो कुर्साकांटा से आंचल प्रिया गायक विष्णु, आर्यन राज तो एंकर सोनू की टीम ने श्रद्धालुओं का भरपूर मनोरंजन किया. मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण झा, भाजपा नेता समरनाथ सिंह, लाल झा, जिप सदस्य आकाश राज, पैक्स अध्यक्ष रमण कुमार वर्मा, मोहन कुमार मंडल, मो जुबेर आलम, पूर्व मुखिया जयकुमार मंडल, राजकुमार सिंह, मो शाहजहां, पिंटू यादव, संजय मंडल, मुखिया प्रतिनिधि महेश साह, अरविंद मंडल सहित सुंदरी मठ न्यास समिति के कोषाध्यक्ष प्रणव गुप्ता, रामदेव सरदार, रामप्रसाद शर्मा, श्याम राम, भानु सिंह,नागेंद्र सिंह, मनोज भगत, राजकिशोर सिंह,छोटू साह, विजय केशरी, गिरानंद साह, महंत सिंहेश्वर गिरी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है