कुर्साकांटा. प्रखंड के कपरफोड़ा निवासी पूर्व मुखिया सह राजद नेता धर्मानंद विश्वास उर्फ राकेश विश्वास की 83 वर्षीय मां चंद्रावती देवी का रविवार को निधन हो गया. उनके निधन पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह रविवार की देर संध्या कपरफोड़ा पहुंचकर उनके पार्थिव शरीर का दर्शन किया. सांसद ने कहा कि चंद्रावती देवी धार्मिक व कुशल व्यवहार की सामाजिक महिला थीं. उनका आशीर्वाद सदा उन्हें मिलता रहा. सांसद श्री सिंह ने शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी. ईश्वर से मृत आत्मा की शांति की प्रार्थना की. आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल ने कहा कि मां से बढ़कर इस मायावी संसार में कुछ भी नहीं है. मंत्री श्री मंडल ने भगवान से उनकी आत्मा की शांति की कामना की. इधर शोक व्यक्त करने वालों में भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा, जिला प्रवक्ता अविनाश सिंह, जिला पार्षद आकाश राज, मुखिया संजय यादव, जुबैर आलम, मो. जमीलुर्रहमान, मुखिया संतोष मंडल, राजद नेता अविनाश आनंद, अभिषेक आनंद सहित दर्जनों लोग शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

