10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दूसरे दिन हुई मां ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना

दुर्गापूजा को लेकर माहौल हुआ भक्तिमय

कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र में चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान पूर्वक माता ब्रह्मचारिणी व चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना भक्ति भाव से संपन्न हुई. चैत्र नवरात्र को लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा मंदिरों समेत चंडी स्थान पगडेरा में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. पंडित चंद्रानंद मिश्र ने बताया कि आदि शक्ति देवी दुर्गा के दूसरे स्वरूप माता ब्रह्मचारिणी का स्वरूप अत्यंत ही पवित्र व दिव्य है. मां ब्रह्मचारिणी को मीठे पकवानों का भोग लगाया जाता है. चैत्र नवरात्र को लेकर प्रखंड क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है.

दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी व चंद्रघंटा की हुई पूजा-अर्चना

पलासी. चैत्र नवरात्र को लेकर प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न गांव स्थित मां दुर्गा शक्ति का पूजा-अर्चना धूमधाम से मनाया जा रहा है. दूसरे दिन मां दुर्गा शक्ति की दूसरी रूप ब्रह्मचारिणी माता की पूजा-अर्चना की गयी. वहीं पलासी बस्ती, उरलाहा सहित आदि दुर्गा मंदिर में चैत नवरात्र के शुभ अवसर पर मां दुर्गा शक्ति का पूजा-अर्चना भक्ति भाव से किया जा रहा है. पंडितों व विद्वानों द्वारा वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ मां दुर्गा सरस्वती का पाठ पूजा भी किया जा रहा है. चैत्री नवरात्रि को लेकर प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न गांवों में भक्ति भाव का माहौल व्याप्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel