38- प्रतिनिधि, फारबिसगंज प्रखंड के खवासपुर पंचायत स्थित खवासपुर गणेश मंदिर से नूनियारी होते हुए रहिकपुर लडूब्बा हलहलिया जाने वाले पथ में बनने वाली तीन उच्चस्तरीय पुल का शिलान्यास शुक्रवार को स्थानीय विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने किया. शिलान्यास समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक ने कहा कि लगभग 12 करोड़ की राशि से उक्त तीनों पुलों का निर्माण होगा. उन्होंने कहा कि इस पुल के बन जाने से हजारों की आबादी को फायदा पहुंचेगा. वहीं हलहलिया, आरटी मोहन, खास हलहलिया पंचायत का सीधा जुड़ाव खवासपुर से हो जाएगा. विधायक श्री केसरी ने कहा कि पुल के अभाव में खवासपुर पंचायत के चौहान टोला के लोगों का बाढ़ बरसात के समय पंचायत मुख्यालय खवासपुर से तीन से चार माह का संपर्क बंद हो जाता था. लेकिन अब कई उच्चस्तरीय पुल के निर्माण से पंचायत के लोगों का सड़क संपर्क भंग नही होगा. इसके अलावा आसपास के गांव एक दूसरे से जुड़ जायेंगे. उन्होंने कहा कि फारबिसगंज विधान सभा क्षेत्र में पुल पुलिया सहित कई नयी सड़कें बन रही हैं. विकास के ढेरों कार्य चल रहा है. परमान नदी सहित अन्य कई सड़कों के लिए नये उच्चस्तरीय पुल की स्वीकृति मिली है, जल्द हीं उसपर कार्य प्रारंभ होगा. इधर सड़क में पुल की आधारशिला रखे जाने पर स्थानीय लोगों में हर्ष का माहौल देखा गया. इस अवसर भाजपा नेता मनोज झा, जदयू नेता रमेश सिंह, राजेंद्र मंडल,मंडल भाजपा अध्यक्ष मृत्युंजय झा, मनोज मेहता, विक्रम पासवान, अमित निराला, जीवानंद शर्मा, उपेंद्र शर्मा, निरंजन मंडल, किसान सिंह, प्रशांत झा, प्रवीण झा, राजू मंडल, भोला मंडल, पुलो सिंह, नूतन देवी, शंभु सिंह, रतन कुमार मंडल सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है