सरकारी काम में बाधा पहुंचाने को लेकर सीओ ने कराया एफआइआर जोकीहाट. थाना क्षेत्र की सिमरिया पंचायत के खिरदाहा मौजा में सरकारी अमीन को जमीन मापी करने से रोकने व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में सीओ नजमुल हसन ने पांच लोगों के खिलाफ जोकीहाट थाना में प्राथमिकी दर्ज की है. सीओ नजमुल हसन के द्वारा दिये गये आवेदन में लिखा है कि नसीमुद्दीन पिता स्व जहीर उद्दीन, ग्राम सिंगार मोहिनी, टोला अझवा, वार्ड संख्या 10, पंचायत मटियारी ने खिरदाहा मौजा में जमीन मापी की लिखित मांग की थी. नियमानुसार सरकारी अमीन हरदेव दास व मोहन ठाकुर द्वारा मौजा खिरदाहा, खाता 247, खेसरा 1367 आदि व खाता संख्या 249, खेसरा 1524, 1435 रकवा एक एकड़ 11 डिसमिल जमीन पर मापी किया जा रहा था. इस दौरान आरोपितों में अब्दुल समद, अब्दुल रहीम, महबूब, रउब, नसीम सभी ग्राम खिरदाहा, टोला भेभड़ा, वार्ड 14, पंचायत सिमरिया मापी स्थल पर पहुंच कर जोकीहाट पुलिस अधिकारी के सामने सरकारी अमीन को डराया धमकाया. फिर मापी कर रहे अमीन से फीता छीनकर फीता को काट दिया. मापी से एक दिन पूर्व 10 मार्च को अंचल अमीन को आरोपितों ने धमकाते हुए कहा कि मापी करने पहुंचे तो हाथ पांव तोड़ देंगे. इस कारण पुलिस अधिकारी बसंत सिंह व जवानों को सुरक्षा व्यवस्था के लिए भेजा गया था. इसके बावजूद दबंगों ने पुलिस अधिकारी के समक्ष धक्का मुक्की व गाली-गलौज अंचल अमीन के साथ किया. जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि अंचल पदाधिकारी के लिखित आवेदन के आधार पर आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जल्द आरोपितों की गिरफ्तारी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

