नरपतगंज. नरपतगंज में शुक्रवार को एनडीए की विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन खत्म होने के बाद 04 बजे गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय अपने काफिला के साथ भाजपा नेता सुरेंद्र यादव उर्फ ननकी यादव के आवास पर पहुंचे. जहां भाजपा नेता सुरेंद्र यादव उर्फ ननकी यादव, जदयू के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के मूलचंद गोलछा आदि ने उनका स्वागत किया. 04 बजे से लेकर देर शाम करीब 7:30 बजे तक गृह राज्य मंत्री नेता व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हुई, जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जातीय समीकरण से लेकर पार्टी की धरातल पर मजबूती के साथ पर कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया. नरपतगंज फारबिसगंज व आसपास के क्षेत्र से पहुंचे कार्यकर्ताओं के साथ वन टू वन बैठक की व चुनाव को लेकर चर्चा की. गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की मौजूदगी में सांसद प्रदीप सिंह व कई वरिष्ठ नेता वहां पर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन करते दिखे. एक-एक कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया गया व आगामी विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं को कहा गया कि प्रत्याशी कोई भी हो एनडीए की जीत सुनिश्चित करने में सभी एकजुट होकर कार्य करें. गृहराज्य मंत्री ने बताया कि वह अररिया में लगातार संगठन के कार्य को लेकर आते रहते हैं. इस क्षेत्र से उनका जुड़ाव रहा. है यहां के सामाजिक समीकरण से लेकर पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए लगातार कार्य करते रहे हैं. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में अररिया जिला में एनडीए के सभी 06 विधानसभा क्षेत्र में जीत सुनिश्चित करने के लिये कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है. इस मौके पर विधायक जयप्रकाश यादव, फारबिसगंज विधायक मंचन केसरी, पूर्व विधायक देवयंती यादव, लक्ष्मी नारायण मेहता, मयानंद ठाकुर, भाजपा नेता सुरेंद्र उर्फ ननकी यादव, जदयू के मूलचंद गोलछा, जिला पार्षद सत्यनारायण यादव, इंजीनियर बबलू यादव, गोपाल गोयल, विजय यादव, नागेश्वर यादव, धीरेंद्र यादव, विवेकानंद यादव ,पूर्व मुखिया अभय सिंह, राजेंद्र यादव समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

