सीमांचल के साथ हमेशा किया गया भेदभाव, आजादी के 79 वर्ष बाद भी नहीं हुआ समुचित विकास अररिया. अररिया के पूर्व सांसद सरफराज आलम इन दिनों लगातार जोकीहाट विधान सभा के विभिन्न पंचायतों में जन चौपाल के माध्यम से लोगों से सीधे संवाद कर रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को सरफराज आलम प्रसादपुर डुमरिया में जन चौपाल के माध्यम से एक बड़ी जन सभा में शामिल होकर जनता से सीधे संवाद कर रहे था. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सभी ने आजतक सीमांचल के साथ सौतेला व्यवहार किया है किसी ने भी सीमांचल के विकास के लिए ईमानदारी से प्रयास नहीं किया. आजादी के 79 साल के बाद भी भेदभाव के कारण आज भी सीमांचल का चार जिला आज भी बाढ़ ,पलायन ,बेरोजगारी जैसी ज्वलंत समस्या से जूझ रहा है. सरफराज आलम ने कहा कि सीमांचल की बदहाली, बेरोजगारी व पलायन को रोकने के लिए इस इलाके में कृषि आधारित उद्योग लगाने की जरूरत है. तभी जाकर बेरोजगारी और पलायन रुकेगी. उन्होंने कहा आज यही वो जोकीहाट है जहां जनता को हर जगह सम्मान मिलता था. प्रखंड से अंचल तक आसानी से काम हो जाता था. लेकिन आज हर जगह भ्रष्टाचार है बगैर पैसा दिये कोई काम नहीं होता है. जन चौपाल कार्यक्रम की अध्यक्षता दिलीप कुमार साह ने किया. जबकि संचालन मो कासिफ कमर ने किया. इस मौके पर आमिर फ़राज़, मो आलम ,पूर्व मुखिया आफताब आलम ,मो बबलू, मो नुमान, रामानंद साह, अरशद आलम, जनार्दन साह, सरवर आलम, मो इमरान, अब्दुल मुतल्लिब, मुजफ्फर आलम, पूर्व मुखिया इमरान, डॉ यारब, मो युनुस, मो वसिक सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

