प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के रेवाही पंचायत के वार्ड संख्या 06 में मंगलवार की रात विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए ससुराल पक्ष ने मृतका के मुंह में जहर डाल दिया. मृतका फरही पंचायत के वार्ड संख्या चार निवासी मो नूरुल की 22 वर्षीय पुत्री शबनम खातून बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार मृतका शबनम खातून की शादी दो वर्ष पूर्व रेवाही पंचायत के सनवारुल के पुत्र अरशद से हुई थी. इन दिनों उसका पति पंजाब प्रदेश में रहकर मजदूरी किया करता है. मृतका के पिता का आरोप है कि उसकी पुत्री के आधार कार्ड पर उसके ससुराल पक्ष के लोग लोन लेना चाहते थे. ससुराल पक्ष का दावा था कि तीन लोन लेने का दवाब बना रहे थे. लेकिन मृतका का कहना था कि वह अपने आधार कार्ड पर सिर्फ एक ही लोन लेना चाहती है. इसी बात को लेकर दो दिन पूर्व भी मृतका के साथ मारपीट भी की गयी थी. जिसकी सूचना उन्होंने अपने पिता को दी थी. मृतका जब लोन लेने के लिए तैयार नहीं हुई तो ससुराल पक्ष के लोगों ने मंगलवार रात गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. इस मौके पर से फरार हो गया. घटना को लेकर मृतका के पिता मो सनवारुल ने नरपतगंज थाना में सास, ससुर व देवर आदि पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है