19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार दिवस पर जिले में होंगे कई कार्यक्रम

तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप

हाई स्कूल अररिया में होगा मुख्य कार्यक्रम का आयोजन प्रतिनिधि, अररिया हर वर्ष की तरह इस बार भी बिहार दिवस के मौके पर जिले में कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. जिला प्रशासन द्वारा इससे जुड़ी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. बिहार दिवस के मौके पर जिले में मैराथन दौड़, प्रभातफेरी, विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी व स्टॉल, रंगोली प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. बिहार दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम की सफलता को लेकर जिलाधिकारी अनिल कुमार ने संबंधित अधिकारियों को कई निर्देश दिये हैं. बिहार दिवस के मौके पर मुख्य समारोह का आयोजन हाई स्कूल अररिया परिसर में किया जायेगा. जहां बिहार दिवस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन व विभिन्न स्टॉलों के अनावरण का कार्यक्रम निर्धारित है. इस बार बिहार दिवस कार्यक्रम उन्नत बिहार विकसित बिहार की थीम पर आयोजित किया जा रहा है. इसका उद्देश्य राज्य की गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत, सतत विकास व उज्ज्वल भविष्य की संभावनाओं को उजागर करना है. कला, संस्कृति व युवा विभाग बिहार सरकार व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बिहार दिवस समारोह के मौके पर 6:30 बजे पूर्वाह्न मैराथन दौड़ कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. जो खेल भवन से शुरू होकर बस स्टैंड, जीरो माइल, चांदनी चौक के रास्ते अररिया हाई स्कूल परिसर पहुंच कर संपन्न होगा. इसके उपरांत पूर्वाह्न 7:30 में अररिया हाई स्कूल परिसर से प्रभात फेरी निकाली जायेगी. जो चांदनी चौक, काली मंदिर, महिला कॉलेज, प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय, एडीबी चौक, के रास्ते पुनः हाई स्कूल परिसर पहुंच कर संपन्न होगा. इसके उपरांत 3:30 बजे अपराह्न से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसमें अररिया की आवाज जूनियर व सीनियर गायन प्रतियोगिता, विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पदाधिकारी व कर्मियों का सम्मानित करने, अतिथि कलाकारों की प्रस्तुति का कार्यक्रम निर्धारित है. सांस्कृतिक कार्यक्रम के सफल संचालन के लिये अपर समाहर्ता अररिया की अध्यक्षता में एक स्क्रीनिंग कमिटी गठित की गयी है. बिहार दिवस के मौके पर समाहरणालय स्थित सभी सरकारी कार्यालयों की साज सज्जा नीले रंग की रोशनी से की जायेगी. इसके अलावा सभी अनुमंडल, प्रखंड, अंचल कार्यालय सहित सभी सरकारी भवनों को लाइटिंग से सजाया जाएगा. मौके पर मुख्य कार्यक्रम स्थली पर शिक्षा विभाग, कृषि, स्वास्थ्य, डीआरडीए, आईसीडीएस, पीएचईडी, मत्स्य, नगर परिषद, अल्पसंख्यक कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, जीविका, कल्याण कार्यालय, श्रम, विद्युत, परिवहन सहित अन्य विभागों के स्टॉल लगाये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel