14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अररिया में हो मखाना बोर्ड की स्थापना: मासूम रेजा

किसानों को होगा सीधा लाभ

:41-प्रतिनिधि, अररिया

बिहार कांग्रेस के प्रतिनिधि, अररिया कांग्रेस के वरीय नेता मासूम रेजा ने बयान जारी करते हुए अररिया में मखाना बोर्ड की स्थापना की मांग की है. उन्होंने कहा है कि केंद्रीय सरकार द्वारा मखाना बोर्ड की स्थापना की घोषणा बिहार के किसानों व व्यापारियों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. मखाना उत्पादन में बिहार की भूमिका अहम है व इसमें अररिया जिला की हिस्सेदारी भी काफी बड़ी है. मखाना बोर्ड की स्थापना होने के बाद जिले के किसानों को सीधा लाभ मिलेगा, किसानों की आय में वृद्धि होगी. जिला काफी पिछड़ा है व बेरोजगारी दर अपने चरम पर है व बोर्ड की स्थापना यहां की जनता को रोजगार का अवसर प्रदान करेगी.

—————

वार्षिकोत्सव पर भजन संध्या का आयोजन

42- प्रतिनिधि, फारबिसगंज

फारबिसगंज में श्री श्याम महिला परिवार के द्वारा आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में कोलकाता के इस्लामपुर से पहुंचे नीरज पेड़ीवाल ने कई भजन प्रस्तुत किये. श्री श्याम महिला परिवार के द्वारा अपने 15 वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को मनाते हुए एक ओर जहां शहर में शोभा यात्रा निकाली, वहीं दूसरी ओर संध्या में आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम का ज्योत जलाकर पूजा अर्चना की व प्यारे-प्यारे भजनों का आनंद लिया. सरोज अग्रवाल, दीपा अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, रंजना राठी, श्यामा राठी, चित्रा मित्तल, सुनीता राजगड़िया व अन्य ने बताया कि बाबा श्याम को 56 भोग, बुनिया, लड्डू, पेड़ा, चूरमा, खीर, बेसन की चक्की व अन्य फलों का सवामनी भोग भी चढ़ाया गया. इस मौक़े पर राजकुमार अग्रवाल, अजातशत्रु अग्रवाल, पवन अग्रवाल, पवन गौतम, मोतीलाल शर्मा, कुलदीप अग्रवाल, अमित अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, हरीश गोयल, श्याम महेश्वरी, राजकुमार लडढा, ई. आयुष अग्रवाल और संगीता अग्रवाल, मधु अग्रवाल, शांता अग्रवाल, सुलोचना धनावत, पायल अग्रवाल, शिप्रा अग्रवाल व अन्य ने कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर योगदान दिया. भजन संध्या के बाद सभी श्रद्धालुओं के लिये बाबा का भंडारा का आयोजन स्थानीय श्री मारवाड़ी अतिथि सदन में किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel